LIVE: एटा में पैसे बांटने को लेकर सपा, बीजेपी समर्थकों के बीच पथराव
BY Anonymous29 Nov 2017 2:39 AM GMT

X
Anonymous29 Nov 2017 2:39 AM GMT
आखिरी चरण की वोटिंग शुरू होते ही पहली हिंसक झड़प एटा में देखने को मिली. यहां जलेसर थाना क़स्बा क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने को लेकर सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में बीजेपी विधायक संजीव दिवाकर घायल हो गए.
इससे पहले उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण में 26 जिलों के 5 नगर निगमों, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है.
अंतिम चरण में 49, 93, 825 पुरुष और 44, 17, 138 महिलाएं मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
झांसी, अब्रेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, और फिरोजाबाद नगरनिगम समेत 233 निकायों में महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 4, 299 वार्डों में पार्षद और सभासद प्रत्याशी चुने जाएंगे. बता दें 1 दिसम्बर को मतों की गिनती होगी.
Next Story




