Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फर्रुखाबाद में फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक के घर पर दबिश, हिरासत में सभासद प्रत्याशी
फर्रुखाबाद में फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक के घर पर दबिश, हिरासत में सभासद प्रत्याशी
BY Anonymous28 Nov 2017 9:37 AM GMT

X
Anonymous28 Nov 2017 9:37 AM GMT
फर्रुखाबाद - उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 26 नवंबर को यहां पर फायरिंग में एक युवक के घायल होने के मामले में पुलिस ने आज पूर्व विधायक विजय सिंह के आवास पर दबिश दी। उनके घर के साथ ही आवास पर दबिश के दौरान सभासद पद के प्रत्याशी को हिरासत में लिया गया।
फर्रुखाबाद में सीओ सिटी शरदचंन्द्र शर्मा ने फोर्स के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय सिंह के नाला मछरट्टा के आवास तथा उनकी पत्नी समाजवादी पार्टी की नगर पालिका प्रत्याशी दमयंती सिंह के चुनाव कार्यालय में देर रात दबिश देकर तलाशी ली। पुलिस को विधायक के दोनों पुत्रों की तलाश है।
पूर्व विधायक पुत्रों के खिलाफ भाजपा विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के चचेरे भाई व भाजयुमो नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुत्रों के न मिलने पर पुलिस बैरंग लौट गयी। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ला कोटापार्चा निवासी सभासद पद प्रत्याशी अतुल शंकर दुबे को उनके आवास पर दबिश देकर हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ डीपीवीपी मतदान केंद्र पर पथराव करने व मतपेटी लूटने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज हैं।
इससे पहले कल दमयंती सिंह ने मतदान के दौरान भाजपा विधायक के भाई तथा भाजयुमो नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी एवं सपा के पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्रों में हुई फायरिंग के मामले में आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में सपा प्रत्याशी एवं उनके पूर्व विधायक पति के पुत्रों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अंतिम समय में सत्ता पक्ष के नेताओं ने बेवजह बवाल कर दिया। विवाद बूथ पर कब्जा करने को लेकर हुआ था। पूर्व विधायक की पत्नी सपा प्रत्याशी दमयंती सिंह ने कहा कि उनके पति 15 वर्ष विधायक रहे और सत्ता में भी रहे। उन्होंने कभी किसी का उत्पीडऩ नहीं किया।
Next Story




