Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना हमज़ा साहब ने सपा के समर्थन का ऐलान किया-जेपी यादव

X
जौनपुर। शाहगंज कि शाही इमाम मज्स्जिद के मौलाना हमज़ा साहब का फ़तवा सपा के लियें नगर पालिका प्रत्याशी सावित्री साहू को समर्थन का ऐलान किया है।

मौलाना हमजा साहब ने कहा कि हम धर्म गुरु है हमारे यहाँ कोई भी व्यक्ति दरवाजे पर आता है तो हम दुआ और आशीर्वाद ही देते हैं।लेकिन मुस्लिम बंधुओं के हित के लिये सपा का समर्थन किया है। और शाहग॔ज की जनता से भी अपील करतें हैं कि सपा प्रत्याशी का चयन करें।

निकाय चुनाव के अंतिमचरण की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। वहीं समस्त पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए ऐढी चोटी का जोर लगा रही हैं । खासकर समाजवादी पार्टी यूपी में अपनी जमीन तैयार करने में लगी हुई है क्योंकि यूपी में केवल समाजवादी पार्टी ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है ।
समाजवादी पार्टी अपने मेयर पद के प्रत्याशियों को हर हाल में जिताने में जुटी हुई है ।
क्षेत्र मे कठिन मेहनत कर् रहे सपा के पूर्व मँत्री शैलेन्द्र यादव ललई के भाई संजय यादव ने कहा मौलाना साहब ने पूरी शिद्दत के साथ सपा के प्रत्याशी के सहयोग मे है। मौलाना साहब का आभार व्यक्त करते है।
Next Story
Share it