Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लालू यादव की सुरक्षा घटाने पर तेज प्रताप ने खोया आपा, बोले- नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़वा लेंगे
लालू यादव की सुरक्षा घटाने पर तेज प्रताप ने खोया आपा, बोले- नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़वा लेंगे
BY Anonymous27 Nov 2017 7:55 AM GMT

X
Anonymous27 Nov 2017 7:55 AM GMT
केन्द्र सरकार द्वारा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती किये जाने पर उनके बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव बेहद नाराज हैं। तेज प्रताप यादव ने केन्द्र के इस फैसले पर लगभग अपना आपा खोते हुए कहा कि वह नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़वा लेंगे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की मर्डर की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को मुहंतोड़ जवाब देंगे। सोमवार (27 नवंबर) से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिरकत करने के लिए जाते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी आरजेडी के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, लालू यादव इन कार्यक्रमों में जाते रहते हैं, बावजूद सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी है। सरकार के फैसले से खफा तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है, लेकिन आरजेडी इसका मुहंतोड़ जवाब देगी। इसके बाद उन्होंने दो बार कहा कि वह नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़वा लेंगे।
Next Story




