Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > VIDEO: थानेदार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिखाई मेहरबानी तो SSP मंजिल सैनी ने कहा 'चूड़ियां पहन लो'
VIDEO: थानेदार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दिखाई मेहरबानी तो SSP मंजिल सैनी ने कहा 'चूड़ियां पहन लो'
BY Anonymous27 Nov 2017 2:40 AM GMT
X
Anonymous27 Nov 2017 2:40 AM GMT
सरधना के सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में बूथ पर बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बीजेपी विधायक संगीत सोम के कार्यकर्ताओं पर आरोप थी कि वो निकाय चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कराया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया। लेकिन थाने से दरोगा ने थोड़ी देर बाद गिरफ्तार लोगों को थाने से ही छोड़ दिया गया। इस बात की शिकायत कुछ लोगों ने एसएसपी मंजिस सैनी से कर दी।
इसकी शिकायत कुछ लोगों ने एसएसपी मंजिल सैनी से की थी। शिकायत के बाद एसएसपी ने दारोगा को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे लोगों के सामने ही उन्होंने दरोगा को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। एसएसपी ने पूछा कि आरोपियों को क्यों छोड़ा? तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद एसएसपी ने कहा कि चूड़ियां पहन लो, अभी भिजवाती हूं।
Next Story




