बसपा छोड़ सपा मे आस्था जताते हुए शामिल हुए 50 कार्यकर्ता-जेपी यादव
BY Anonymous26 Nov 2017 4:14 PM GMT

X
Anonymous26 Nov 2017 4:14 PM GMT
जौनपुर: समाजवादी पार्टी के नगर पालिका के चुनाव कार्यालय पर निकाय चुनाव की तैयारी चल रही थी। कि इस दौरान प्रदेश सचिव राजन यादव के कड़ी मेहनत से दर्जनों अधिवक्ता समेत पचासो बसपा कार्यकर्ताओं ने सपा में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की।जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।
प्रदेश सचिव राजन यादव ने कहा निकाय चुनाव दो शेष हैं पार्टी ने जो प्रत्याशी घोषित किया है। सभी लोग कडी मेहनत कर् हमें पार्टी प्रत्याशी को हर हाल में जिताना है। इस दौरान बसपा पार्टी छोड़कर हंसराज चौधरी
(एडवोकेट), रणजीत सिंह, उर्फ बल्लू, राजेश यादव उर्फ गुड्डू, पंकज रमण यादव एडवोकेट, राजेश यादव, हरीनाथ यादव एडवोकेट, सूर्यभान सिंह एडवोकेट, रामसबद यादव एडवोकेट, रणजीत चौहान उर्फ कल्लू, अजीत निषाद, अशोक यादव, रमापति यादव, बृजेश कुमार यादव एडवोकेट, गुप्तेश्वर चौहान, मुन्ना पाठक, सोनू निषाद,मोहित जायसवाल,नेहाल निषाद, आकाश यादव, मनीष यादव, विकास सोनकर, शुभम निषाद, दीपक विश्वकर्मा, सिद्धार्थ यादव, राजेश यादव सभासद प्रत्याशी निर्दल समेत आधे सैकड़ा लोग नगर निकाय चुनाव के प्रभारी मधुसूदन के समक्ष पार्टी कि सदस्यता ग्रहण किये। जिसमे समाजवादी पार्टी जौनपुर के विशिष्ट नेता पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, जिला महासचिव श्यामलाल पाल, प्रदेश सचिव संजय सिंह, हिसामुद्दीन, गजराज यादव, जिलानीभाई, राम विलास मौर्या, डॉ.लक्ष्मीकांत यादव , श्याम बहादुर यादव, जयप्रकाश यादव प्रिन्सू, समीर अहमद, अभय यादव, डॉ.अमित यादव, कुंदन यादव, अविनाश यादव रिंकू, रवींद्र यादव, राजेश यादव समेत सैकडों लोग उस उपस्थित रहे।
Next Story




