वोटरलिस्ट में गड़बड़ी पर अखिलेश ने Tweet कर उठाए सवाल
BY Anonymous26 Nov 2017 8:14 AM GMT

X
Anonymous26 Nov 2017 8:14 AM GMT
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में वोटरलिस्ट में गड़बड़ी की तमाम शिकायतें आ रही हैं.
कई जगह से दिग्गज राजनेताओं के भी नाम वोटरलिस्ट से गायब मिल रहे हैं. इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
अखिलेश ने वोटर्स लिस्ट में वोटर्स के नाम नहीं होने पर डिजिटल इंडिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा डिजिटल इंडिया हमें आगे नहीं ले जा सकता.
बता दें कि लखनऊ में सुबह वोट डालने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र का वोटरलिस्ट में नाम ही गायब मिला. इस कारण वह मतदान नहीं कर सके. उधर वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रस्तावक रहे वीरभद्र निषाद का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब होने की खबर है.
लखनऊ में कई जगह से वोटर लिस्ट में नाम न होने की दर्ज़नों शिकायतें आ रही हैं. यहां गोमतीनगर के विशाल खंड के 17 घरों में किसी का नाम लिस्ट में नहीं है. पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी जैनेंद्र सिंह का नाम भी वोटर लिस्ट से नदारद है. नाम न होने के कारण वार्ड 45 के बूथ संख्या 871 में अफरातफरी का माहौल है.
Next Story




