Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजन यादव घर-घर जाकर मांग रहे है,सपा के लिये समर्थन-जेपी यादव

राजन यादव घर-घर जाकर मांग रहे है,सपा के लिये समर्थन-जेपी यादव
X
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या के पक्ष मे प्रदेश सचिव राजन यादव चुनाव फतह करने के लिए घर घर जाकर सपा के लिये अपील कर रहे है।
नगर पालिका परिषद चुनाव में कोई स्टार प्रचारकों को बुलाकर माहौल अपने पक्ष में बनने की कोशिश कर रहा है तो कोई बैनर, पोस्टर, हैंडबिल का इस्तेमाल कर हाईटेक प्रचार—प्रसार के जरिये। लेकिन इस तरह की चमक दमक से दूर सपा प्रत्याशी पूनम मौर्या के लिये प्रदेश सचिव राजन यादव नगर के प्रत्येक वार्ड के गली मोहल्लों सहित घर—घर जाकर जन समर्थन मांग रहे हैं। प्रत्याशी पूनम मौर्या कहना है कि लोगों से मिल रहे स्नेह, सम्मान और समर्थन से अभिभूत हूँ। उन्होने ने कहा अगर जनता ने सपा को मौका दिया तो नगर में साफ—सफाई, कूड़ा निस्तारण, शुद्ध पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए नगरवासियों को भटकना नहीं पड़ेगा। नगरवासियों के मान सम्मान औऱ स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर रहूँगी श्री यादव ने जनता से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील ​की।
चुनाव प्रचार प्रसार में नगर पालिका परिषद जौनपुर से समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुश्री पूनम मौर्या जी के साथ लगातार चल रहे प्रदेश सचिव राजन यादव जी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.लष्मीकांत यादव जी युवजन के जिलाउपाध्यक्ष डॉ.अमित यादव जी लोहिया वाहिनी जिलाउपाध्यक्ष विनोद जी धनई मौर्या, उमा यादव,अनिल यादव, सोनू मयाकांत, मुन्ना मौर्या,छात्र नेता राहुल यादव,अलमास सिद्दीकी,समीद अहमद के साथ साथ सैकड़ो कार्यकर्ता लगातार उनके साथ प्रचार प्रसार में चल रहे है।
Next Story
Share it