Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमरोहा में कोहरे के चलते आपस में भिड़े कई वाहन, तीन की मौत

अमरोहा में कोहरे के चलते आपस में भिड़े कई वाहन, तीन की मौत
X
अमरोहा - कोहरे के चलते दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन किसी न किसी राजमार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। रविवार को भी अमरोहा के रजबपुर में हाइवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में भिड़ गए। एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि आठ से 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।
अभी दो मृतकों की शिनाख्त नही हुई है, जबकि तीसरे घायल ने जोया के सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक सिपाही था जिसका नाम आदित्य कुमार था। वह सुल्तानपुर का निवासी था। आदित्य की तैनाती कुंदरकी थाने में थी तथा वह बाइक से जा रहा था।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। यह हादसा रविवार सुबह 7:30 बजे का है। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया है तथा मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया था। वाहनों को हटवा कर पुलिस यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने में लगी है।
Next Story
Share it