Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ये चुनाव नफरत फैलाने वालो और बिना भेदभाव विकास कराने वाले समाजवादियो के बीच है, फैसला आपका
ये चुनाव नफरत फैलाने वालो और बिना भेदभाव विकास कराने वाले समाजवादियो के बीच है, फैसला आपका
BY Anonymous26 Nov 2017 2:30 AM GMT

X
Anonymous26 Nov 2017 2:30 AM GMT
बिलारी पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी नायाब जहां पत्नी हाजी इकबाल अंसारी के कैंप कार्यालय पर शरीक लोगों को सम्बोधित करते मुहम्मद उस्मान एड. व फहीम इरफान विधायक ने कहा कि आपकी मोहब्बत ने जीत तो तय कर दी फिर भी वोटिंग प्रतिशत से इस जीत को बड़ा बनाने सबको जी जान से मेहनत करनी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में हक और बातिल का फैसला देश प्रदेश में विकास बाधित कर नफरत फैलाने वाले सत्तापक्ष और प्यार मुहब्बत के ज़रिये बिना भेदभाव विकास कराने वाली समाजवादी सोच के बीच होना है जिसमें वोट और खुद को बेचने वाले कथित दलाल नेताओं के चेहरे बेनकाब करने के अलावा कत्ल, आतंक, चौथ बसूली व गुंडई के पर्याय खास वर्ग को भी पूरी तरह नकारने का काम बिलारी की जनता संगठित होकर करेगी।..
रिपोर्ट वारिस जनता की आवाज से बिलारी
Next Story




