निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए शुरू हुई वोटिंग
BY Anonymous26 Nov 2017 2:16 AM GMT

X
Anonymous26 Nov 2017 2:16 AM GMT
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार को शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर वोटरों के भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो चुकी है. इस चरण में लखनऊ, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए भी वोट डाले जा रहे है.
खास बात ये है कि पिछले 100 साल में पहली बार कोई महिला मेयर लखनऊ में चुनी जाएगी, जो एक इतिहास बनेगा. क्योकि पहली बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए सुरक्षित हुई है. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है.
25 जिलों के 6 नगर निगम में होंगे मतदान
दूसरे चरण में लखनऊ समेत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए आज मतदान हो रहा हैं.
दूसरे चरण में मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के कुल 24,622 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 14, 966 पुरुष और 9, 656 महिला प्रत्याशी हैं.
लखनऊ, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए 83 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इन 6 नगर निगमों के 520 वार्डों में पार्षद पद के लिए 2767 पुरुष व 1577 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.
बता दें, कि मतदान 26 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक 4056 मतदान केंद्रों के 13,776 बूथों पर होगा. इसमें 1 करोड़ 29 लाख 2 हजार 689 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 69 लाख 37 हजार 469 पुरुष व 59 लाख 65 हजार 220 महिलाएं हैं. वहीं यूपी में तीन चरणों में 22, 26 और 29 नवम्बर को चुनाव हो रहे है. जबकि वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी.
Next Story




