RSS की करीबी महिला नेता की पोस्ट वायरल, शिवराज को बताया 'हत्यारा
BY Anonymous25 Nov 2017 8:33 AM GMT

X
Anonymous25 Nov 2017 8:33 AM GMT
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में महिला भाजपा नेता और आरएसएस की बेहद करीबी प्रीति बिरला की करीब दो महीने पहले लिखी फेसबुक पोस्ट अचानक वायरल हो गई. प्रीति ने इस पोस्ट में नीमच और मंदसौर अंचल में किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखे कटाक्ष करते हुए 'हत्यारा शासक' और 'राजपुरुष नाकारा' है, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
प्रीति बिड़ला ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा,
जो धरा पुत्र का वध कर दे, वह राज पुरुष नाकारा है, जिस धरती पर किसान का रक्त गिरे उसका शासक हत्यारा है.
उन्होंने लिखा कि, इन लाइनों के साथ आज मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान का असली चेहरा आप सभी को दिखाना चाहती हूं. माननीय मुख्य मंत्री जी मैं मालवा की उस धरती की बेटी हूँ, जो निर्दोष किसानों के खून से रंगी हुई है. निर्दोष व्यापारीयों, उनके बच्चों के सपनों के भविष्य के बरबाद होने की पीड़ा से व्यथित है.
अपनी लम्बी फेसबुक पोस्ट के बाद उन्होंने लिखा कि, नरेन्द्र मोदी जी के भ्रष्टाचार मुक्त भारत में शायद मध्य प्रदेश नही आता है, या नरेन्द्र भाई मोदी जी ने और अमित शाह जी ने आपको गलत करने की पूरी छूट दे दी है कि चाहे कार्यकर्ता मर जाए पर वो मध्य प्रदेश में हस्तक्षॆप नही करेंगे.
Next Story




