Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा की नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब

सपा की नुक्कड़ सभा में उमड़ा जनसैलाब
X
बिलारी। नगर के मुहल्ला अब्दुल्ला नदा मैं एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई गई और सपा उम्मीदवार नायाब जहां के हक में वोट करने की अपील की गई शुक्रवार की शाम को आयोजित नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान संगठन के संरक्षक हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने बोलते हुए कहा कि अपना विधायक तो आपने देखा है अपना तो अपना ही होता है इसलिए आपसे गुजारिश की जाती है कि आप अपना चेयरमैन भी बनाए जब अपना चेयरमैन होगा तो आप अपनी मनमाफिक अपने नगर का विकास करने में सक्षम होंगे इसीलिए आप से अपील है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नयाब जहां को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएं इसके बाद वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखें और सभी ने सपा के हक में वोट करने की अपील की इसके बाद प्रत्याशी पति हाजी मोहम्मद इकबाल ने वोटों की अपील के बाद सभी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मोहम्मद वसीम राशिद चौधरी वासिक अंसारी मोहम्मद समी मोहम्मद वासी भूरे पहलवान हाजी दिलशाद अंसारी हाजी मेहंदी हसन कुंवर सेन यासीन अंसारी आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।.
. रिपोर्ट वारिस बिलारी जनता की आवाज से
Next Story
Share it