Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कल्पना गुप्ता को भारी वोटो से जीताकर बिधूना नगर का इतिहास बदलना है : शिवपाल यादव
कल्पना गुप्ता को भारी वोटो से जीताकर बिधूना नगर का इतिहास बदलना है : शिवपाल यादव
BY Anonymous25 Nov 2017 5:17 AM GMT

X
Anonymous25 Nov 2017 5:17 AM GMT
औरैया जिले के बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक सपा प्रमोद गुप्ता की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी कल्पना गुप्ता के चुनाव कार्यालय पहुँचे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कल्पना गुप्ता को भारी वोटो से जीताने की अपील की
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव 11 बजे बिधूना पहुँचे सबसे पहले पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता और उनकी पत्नी कल्पना गुप्ता ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया, इस दौरान कार्यलय में भारी संख्या में किसान, मजदुर,व्यापारी,मुसलमान भाई,बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे हर जाति हर धर्म के लोगो ने पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का माला पहनाकर स्वागत किया
पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा की कल्पना गुप्ता की सम्मान की नही हमारे सम्मान की बात है, इसलिए आप सभी लोग कल्पना गुप्ता को जरूर जीता देना पूर्व मंत्री ने कहा की पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता बहुत पुराने समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए है, उन्होंने पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया ,जेल गए कई आन्दोलन में खुलकर पार्टी के साथ रहे कभी धोका नही दिया,आदरणीय नेता जीn( मुलायम सिंह यादव) के करीबियों में से प्रमोद गुप्ता गिने जाते है, उन्होंने कहा की प्रमोद गुप्ता पार्टी के साथ,साथ हमारे रिशतेदार भी है, प्रमोद गुप्ता ने कभी भी किसी का साथ नही छोड़ा.
पूर्व मंत्री ने कहा की कही-कही पार्टी ने गलत टिकिट दिए है उन्होंने अपने विधानसभा जसवंतनगर में कमजोर प्रत्याशी को टिकिट देने की भी बात कही, उन्होंने कहा की हमने जसवंतनगर में एक निर्दलीय प्रत्याशी को खुलकर समर्थन दिया है और उसकी जीत हजारो वोटो से होगी ऐसी ही पार्टी ने बिधूना में भी बहुत कमजोर प्रत्याशी को टिकिट दिया है, इसलिए हम निर्दलीय प्रत्याशी कल्पना गुप्ता को अपना समर्थन देते है ,इनकी भी बहुत बड़ी जीत होनी चहिये जिससे हमारा और आपका सम्मान बढेगा .
पूर्व मंत्री ने बीजेपी पार्टी पर खुलकर हमला किया पिछले कुछ महीनो में अपराध बहुत तेजी से हो रहे है अधिकारी बिलकुल चुपचाप बैठे हुए है
पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने अपने भाषण में कहा की हम ह्रदय से पूर्व मंत्री जी का स्वागत करते है बिधूना आने के लिए हम सदैव उनके ऋणि रहेगे पूर्व विधायक ने कहा की हमारे ऊपर हमारे नेता जी(मुलायम सिंह यादव) और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव जी का जीवन भर आशीर्वाद हमारे ऊपर रहेगा मेरे पत्नी के चुनाव में मुझे हर धर्म हर जाति का वोट मिल रहा है जनता के प्यार और आशीर्वाद से कल्पना गुप्ता की जीत जरूर होगी उन्होंने आये हुए सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत किया सभी लोगो से चुनाव में साथ देने की अपील की
Next Story




