लाइव शो में दर्शक पर भड़क गए आचार्य, बोले- औकात में रहो…

गुजरात चुनाव पर चल रहे एक बहस के दौरान कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम एक दर्शक पर भड़क गये और उसे भला बुरा कह दिया। टीवी चैनल न्यूज चैनल इंडिया पर युवा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर बहस चल रही थी। इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी नेताओं के लिए 'दलाल' शब्द का प्रयोग किया। इस पर एक दर्शक ने कहा कि आप खुद को आचार्य कहते हैं, संत बताते हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आपको लोग क्या कहेंगे? दर्शक ने कहा कि मान लीजिए बीजेपी नेता अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या कांग्रेस को भी ऐसा ही करना चाहिए। क्या देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए ये शिष्टाचार सही है। क्या ये संतों की भाषा है? दर्शक ने कहा कि आपको तो सभ्य बनना चाहिए। आपको शालीनता से बात करनी चाहिए। इतना सुनते ही आचार्य प्रमोद कृष्णम बेहद भड़क गये। उन्होंने इस दर्शक को कहा, 'आप अपनी हैसियत में रहें, आप मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, आप जानते हैं कि आचार्य प्रमोद कृष्णम इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।'
इस पर स्टूडियो में खूब हंगामा हुआ। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, 'आप बीजेपी के गुंडों जैसी भाषा बोल रहे हैं। बाद में प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इनकी नीयत में खोट है, वे इनकी सवाल का जवाब नहीं देंगे।' इस शो में बीजेपी की ओर से शिरकत कर रहे सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपने नेतृत्व पर इतना ही भरोसा है तो वे हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश के भरोसे क्यों बैठे हैं? इस पर एक दर्शक ने पूछा कि क्या बीजेपी को अपने 22 साल के काम पर यकीन नहीं है जो पार्टी हार्दिक की कथित सीडी जारी कर रही है। इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कौन कहता है कि सीडी बीजेपी ने जारी की है। कांग्रेस इन बातों को खुद स्वीकार कर रही है।




