आजम खान ने इतिहास का हवाला देकर बीजेपी पर बोला हमला
BY Anonymous25 Nov 2017 1:13 AM GMT

X
Anonymous25 Nov 2017 1:13 AM GMT
लखनऊ: फिल्म 'पद्मावती' पर सियासत अब जानलेवा हो चुकी है, बावजूद इसके जहर भरे जुबानी तीर थम नहीं रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने इतिहास का हवाला देकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है.
रामपुर की चुनावी सभा में आजम खान पूरी रौब में दिखे, बहाना भले ही 'पद्मावती' का था पर उनके निशाने पर थी बीजेपी जिसे जोधा अकबर का किस्सा याद दिलाकर आजम ने इतिहास में झांकने की नसीहत दे डाली.
आजम खान यहीं नहीं रुके बल्कि बीजेपी को इतिहास का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते वो नेताओं के परिवार तक पहुंच गए और मुसलमानों का विरोधी बताकर सुब्रमण्यम स्वामी पर ही सवाल दाग दिया.
सभा के आखिर में आजम ने योगी आदित्यानाथ को भी निशाने पर लिया और उन्हें विधानसभा सत्र में घेरने बात कही. इतना ही नहीं आजम खान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती तक दे डाली.
Next Story




