Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फैज़ाबाद से बड़ी ख़बर पूर्व मंत्री आनंदसेन को मिली जान से मार देने की धमकी
फैज़ाबाद से बड़ी ख़बर पूर्व मंत्री आनंदसेन को मिली जान से मार देने की धमकी
BY Anonymous24 Nov 2017 1:53 PM GMT

X
Anonymous24 Nov 2017 1:53 PM GMT
फैजाबाद। पूर्व मंत्री व सपा नेता आनंदसेन यादव पुत्र स्व. पूर्व सांसद/ विधायक मित्रसेन यादव जी को मिली जान से मारने की धमकी। उनके मोबाइल पर आया sms। अभद्र भाषा के साथ लिखा 9 दिन के अंदर मार देंगे जान से।पूर्व मंत्री ने एसएसपी से की शिकायत। पुलिस महकमा जांच में जुटी।
Next Story




