Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरठ में ईवीएम गड़बड़ी को लेकर आयोग की सख्ती, मांगी रिपोर्ट

मेरठ में ईवीएम गड़बड़ी को लेकर आयोग की सख्ती, मांगी रिपोर्ट
X
मेरठ - नगर निकाय चुनाव में बूथ नंबर 997 पर ईवीएम में हुई गड़बड़ी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से रिपोर्ट तलब कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने भी जिला प्रशासन से 24 नवंबर की सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं
मेरठ में निकाय चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी होने को लेकर कई बार हंगामा हुआ था। वार्ड नंबर 89 के बूथ नंबर 997 पर लगाई गई ईवीएम में गड़बड़ी होने का शोर मचा और काफी देर तक हंगामा चला। इस दौरान बसपा प्रत्याशी पति योगेश वर्मा ने भी बूथ पर पहुंचकर विरोध जताया।
उधर, कई मतदाताओं ने ईवीएम के साथ अपनी वीडियो भी बनाई और आरोप लगाया कि मशीन पर अंकित बसपा के निशान का बटन दबाने पर भाजपा के निशान की लाइट जल रही है। एडीएम सिटी ने ईवीएम को बदलवा दिया। ईवीएम में गड़बड़ी होने की वीडियो सोशल मीडिया में छा गई। जिस पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी मधुसूदन गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
पुरानी मशीनों ने कराया बखेड़ा: निकाय चुनाव में मतदान के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से मंगवाई गई ईवीएम को लगाया गया था। मशीनें वर्ष 2002 में निर्मित थी। अधिक पुरानी होने के कारण ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी। ईवीएम विशेषज्ञ ने बताया कि मशीनें काफी पुरानी हैं।
ईवीएम में गड़बड़ी की जांच कराए आयोग: कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग से ईवीएम में गड़बड़ी पर गंभीरता से गौर करने को कहा है। मेरठ में पंचायत चुनाव के दौरान ईवीएम में आई कथित गड़बड़ी का हवाला देते हुए पार्टी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग या रिटायर जज से जांच जरूरी है कि ईवीएम से जुड़े हर विवाद में बटन दबाने पर वोट कमल निशान को ही क्यों जाता है? कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने मेरठ में बुधवार को कुछ लोगों द्वारा दूसरे निशान पर बटन दबाने के बाद भी उनके वोट भाजपा के खाते में दर्ज होने को गंभीर और चिंताजनक करार दिया।
Next Story
Share it