Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रद्धांजलि स्वरूप मां मालती देवी की याद में, अखिलेश सैफई में स्कूल बनवायेंगे

श्रद्धांजलि स्वरूप मां मालती देवी की याद में, अखिलेश  सैफई में स्कूल बनवायेंगे
X

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब एक नए लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। यह नया लक्ष्य कोई राजनैतिक नहीं है बल्कि स्कूल बनाए जाने का है। अखिलेश यादव इटावा जिले के उनके गांव सैफई में स्कूल बनवाने जा रहे हैं। यह स्कूल उनकी मां और उनकी दादी के नाम पर होगा।

अखिलेश ने बताया कि इस स्कूल को बनाए जाने का उद्देश्य है कि सैफई गांव और इसके पास के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। यह स्कूल किसी कॉर्पोरेट स्कूल की तरह ही होगा। स्कूल का नाम उनकी मां मालती देवी और उनकी दादी मूर्ती देवी के नाम पर होगा।

उन्होंने बताया कि उनकी मां मालती देवी की याद में बनने वाला यह स्कूल पहला होगा जिन्होंने अपना अधिकांश जीवन कठिनाईयों में और सैफई में ही बिताया। वह लखनऊ बहुत कम गईं। अखिलेश ने बताया कि उनका उनकी मां के साथ भावात्मक जुड़ाव था। वह इटावा में पढ़ते थे और मां सैफई में रहती थीं। वह उन्हें बहुत याद करती थीं। उनकी मां और दादी के नाम पर कुछ भी नहीं है। यह स्कूल उनकी मां और उनकी दादी के लिए श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने उनके जीवन को बहुत प्रभावित किया।

यह स्कूल उनके दिल के करीब होगा इसलिए यहां प्राइवेट स्कूल की गुणवत्ता वाली पढ़ाई होगी। स्कूल सीबीएसई से संबद्ध होगा और इसका उद्घाटन अगले साल किया जाएगा। एम्स सैफई के डॉक्टर्स और दूसरे स्टाफ की पत्नियां जो इस स्कूल में पढ़ाना चाहेंगे उन्हें यहां पढ़ाने के लिए रखा जाएगा। सैफई में जहां अखिलेश ने 50 फीट कृष्ण की मूर्ति लगवाई है उसी परिसर में यह स्कूल होगा।

Next Story
Share it