Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज शाम से थम जाएगा इन जिलों में प्रचार

आज शाम से थम जाएगा इन जिलों में प्रचार
X
राज्य में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के मतदान के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार शाम पांच बजे से थम जाएगा। दूसरे चरण में प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 25 जिलों में 26 नवंबर को मतदान होना है।
26 नवंबर के मतदान के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयुक्त (स्थानीय निकाय एवं पंचायत) एसके अग्रवाल दूसरे चरण के मतदान वाले 25 जिलों के डीएम और एसपी-एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 25 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियां मतदान वाले स्थान पर पहुंचकर डीएम के जरिए राज्य निर्वाचन आयुक्त को इस बात की रिपोर्ट करेंगी कि मतदान स्थल पर मतदान संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं हैं या नहीं। इसके साथ ही सुरक्षा बल भी अपनी तैनाती स्थल पर एक दिन पहले ही पहुंच जाएंगे।
रविवार को इन जिलों में होगा मतदान
लखनऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, भदोही, इलाहाबाद, बांदा, ललितपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर।
Next Story
Share it