बीजेपी ने ईवीएम में करा दी गड़बड़ी: नरेश उत्तम
BY Anonymous24 Nov 2017 1:46 AM GMT

X
Anonymous24 Nov 2017 1:46 AM GMT
नगर निकाय चुनाव में कानपुर और मेरठ में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी कराने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वोट किसी भी उम्मीदवार को दो मुहर कमल पर लग रही है। उत्तम ने सरकारी साजिश से नगर निकाय चुनाव को प्रभावित कराने के आरोप लगाए हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान नरेश उत्तम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम के साथ वीवी पैट लगाकर चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। ताकि मतदाता अपने वोट को देख सके। मगर बीजेपी की सरकार ने ऐसा नहीं किया। पुरानी ईवीएम से नगर निगम का चुनाव कराया जा रहा है। वीवी पैट नहीं लगाए गए। उत्तम ने कहा कि जब सरकार के पास वीवी पैट का इंतजाम नहीं था तो बैलेट पेपर से कराना चाहिए था। जब 655 नगर पालिका और नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकता है तो 16 नगर निगम में क्या दिक्कत थी। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है। इनको जवाब देगी। बीजेपी सिर्फ बयान देने में आगे है। जीत सपा की होगी।
नरेश उत्तम ने नगर निकाय चुनाव में सीएम के प्रचार करने को लेकर चुटकी ली। कहा, 40 साल की राजनीति में मैंने पहली बार किसी मुख्यमंत्री को नगर निकाय चुनाव में प्रचार करते देखा है। बीजेपी को नगर निकाय चुनाव में हार का डर है।
Next Story




