वाह! गरीब के इलाज का जिम्मा उठाएगा फेसबुक ग्रुप, ऐसे कर रहा है मदद
BY Anonymous24 Nov 2017 1:43 AM GMT

X
Anonymous24 Nov 2017 1:43 AM GMT
फेसबुक ग्रुप लोगों ने एक गरीब के इलाज का जिम्मा उठाया है। ग्रुप के सदस्यों ने बीमार के घर पहुंचकर उसे दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी और कहा कि उसके इलाज में आने वाले खर्च को फेसबुक ग्रुप गोला की समस्या और समाधान उठाएगा।
शहर के मोहल्ला अर्जुननगर निवासी शिवसागर लाल दीक्षित मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अचानक गिर जाने से उनके रीढ़ की हड्डी में दिक्कत आ गई। डॉक्टरों ने उस पर भारी खर्च बताया। गरीब के पास आर्थिक तंगी के चलते वह इलाज न करा सका।
जिसकी सूचना फेसबुक ग्रुप गोला की समस्या और समाधान ग्रुप के संचालक रजनीश गुप्ता को मिली तो उन्होंने शिवसागरलाल दीक्षित के घर पहुंच उनका हालचाल जाना और फिर त्वरित राहत देते हुए दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और कहा कि वह उनके इलाज में आने वाले खर्चे को वहन करेंगे। शिवसागर लाल दीक्षित के परिवार की हालत ठीक नहीं है। उनकी पत्नी गीता देवी का कहना है कि पिछले दो महीनों से सहयोग और उधार से खर्चा चल रहा है उनकी तीन बेटियां और एक 7 वर्षीय बेटा है।
Next Story




