Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बड़ा हादसा: चित्रकुट के मानिकपुर स्टेशन पर पलटी ट्रेन, 3 की मौत, 8 घायल
बड़ा हादसा: चित्रकुट के मानिकपुर स्टेशन पर पलटी ट्रेन, 3 की मौत, 8 घायल
BY Anonymous24 Nov 2017 1:36 AM GMT

X
Anonymous24 Nov 2017 1:36 AM GMT
चित्रकुट के मानिकपुर स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस ट्रेन मानिकपुर स्टेशन पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों के मरने की खबर है। वहीं 8 लोग घायल हो गए। हालांकि एक रेलवे अधिकारी ने हादसे में किसी की भी मौत की खबर से इंकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार की मानें तो इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा सुबह चार बजकर 18 मिनट पर हुआ है। ट्रेन पटना जा रही थी तभी इसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। कहा जा रहा है हादसा पटरी टूटने की वजह से हुआ है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है और रेलवे के तमाम आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
Next Story




