Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बातचीत से ही राम मंदिर मुद्दा सुलझे तो अच्छा- शिवपाल

बातचीत से ही राम मंदिर मुद्दा सुलझे तो अच्छा- शिवपाल
X

फर्रुखाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने आए सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि बातचीत से राम मंदिर का मुद्दा सुलझ जाए तो अच्छी बात है। वरना कोर्ट का फैसला सभी लोग मानें। उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस से गठबंधन का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। निकाय चुनाव के सवालों पर पूर्व मंत्री ने कहा सूबे में सपा का परचम ही लहराएगा। बुधवार को मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा 2017 के चुनाव में अगर आपस में कलह न होती तो अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री होते और सूबे में पूर्ण बहुमत से सपा की सरकार होती। उन्होंने कहा कि सपा ने पूरे प्रदेश में अच्छे प्रत्याशियों को नगर निकाय चुनाव में टिकट दिया है।


पूरे प्रदेश में सपा का परचम लहराएगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की 23 नवंबर को होने वाली जनसभा को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में किसी के आने और जाने से मतदाताओं पर अब कोई फर्क नहीं पड़ता। वोटर उसी को वोट देते हैं, जो उनके मन में होता है। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी दमयंती सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, अनार सिंह यादव, सुदीप यादव, श्यामप्रकाश गुप्ता और पुष्पेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it