Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सांसद के रूप में अपराजिता से किया वादा मुख्यमंत्री बनकर निभाने पहुंचे योगी
सांसद के रूप में अपराजिता से किया वादा मुख्यमंत्री बनकर निभाने पहुंचे योगी
BY Anonymous22 Nov 2017 4:19 PM GMT

X
Anonymous22 Nov 2017 4:19 PM GMT
वाराणसी - अपराजिता के सिर से पिता का साया दस साल पहले उठ गया था। तब सांसद रहे योगी आदित्यनाथ अभिभावक के रूप में सामने आए थे और वादा किया कि वह पिता की सारी जिमेदारी निभाएंगे। सांसद से मुख्यमंत्री का सफर तय कर लिया लेकिन अपना वादा नहीं भूले। योगी आदित्यनाथ बुधवार को संघ प्रचारक व अपने 16 साल पुराने मित्र राम सिंह के भतीजी अपराजिता के तिलक समारोह में आशीर्वाद देने यूपी कालेज के प्राचीन छात्र भवन पहुंचे। योगी ने 28 नवम्बर को शादी में रहने में रहने का वादा किया था लेकिन उस दिन गुजरात में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय होने के वजह से शामिल नहीं हो सकेंगे।
गाजीपुर के मंझनपुर निवासी राम सिंह के भाई व बीजेपी नेता सभाजीत सिंह की दस साल पहले हत्या कर दी गयी थी। उस घटना के बाद से योगी इस परिवार के संरक्षक बन गए। अपराजिता की बड़ी बहन प्रियंका की पांच साल पहले धूमधाम से शादी कराई थी सीएम योगी ने। गाजीपुर जब भी किसी कार्यक्रम में योगी पहुंचते हैं तो इस परिवार के सदस्यों से मुलाकात करते हैं।
Next Story