देखें वीडियो –आरोप-EVM में कोई भी बटन दबाने से वोट एक ही पार्टी को
BY Anonymous22 Nov 2017 3:14 PM GMT
X
Anonymous22 Nov 2017 3:14 PM GMT
कानपुर के वार्ड 63 विंदेश्वरी इंटर कालेज राजीव नगर और उससे थोड़ी दूर मछरिया गढ़ी के मछरिया प्राथमिक विद्यालय में लोगों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि मशीन में बटन कोई भी दबा दें वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। दोनों मतदान केन्द्रों पर लोगों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक मतदान रोका गया। एसओ नौबस्ता मनोज रघुवंशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर भीड़ के न मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई।
Next Story




