पहले चरण में अधिकतर जगह सपा प्रत्याशियों की जीत पक्की
BY Anonymous22 Nov 2017 1:35 PM GMT

X
Anonymous22 Nov 2017 1:35 PM GMT
नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि अधिकतर जगह सपा प्रत्याशियों की ही जीत होने जा रही है.
24 जनपदों में हुए मतदान में अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं में समाजवादी पार्टी के प्रति रूझान देखने को मिला. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अधिकांश जगह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ही जीतेंगे.बीजेपी के झूठे वादों और जीएसटी-नोटबंदी से त्रस्त जनता ने सत्तारूढ़ दल को इन चुनावों में करारा जवाब देने का निर्णय कर लिया है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को बहुमत से भारी सफलता मिलेगी.
नगर निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के कामों और उनकी बेदाग छवि के साथ जनता के बीच जा रही है. जनता उन पर भरोसा कर रही है. इसका प्रदर्शन आज पहले चरण के मतदान के दौरान ही हो गया है.
Next Story




