सीएम योगी के सामने मंच पर बीजेपी सांसद ने जताई नाराजगी
BY Anonymous22 Nov 2017 1:29 PM GMT

X
Anonymous22 Nov 2017 1:29 PM GMT
इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामा चरण गुप्त की नाराजगी बुधवार को सीएम आदित्य नाथ योगी के मंच पर देखने को मिली.
मुख्यमंत्री योगी इलाहाबाद नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही जिले की सभी 9 नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सदस्यों के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे.
इलाहाबाद का सांसद होने के नाते श्यामा चरण गुप्त को सीएम से पहले जनता को सम्बोधित करने का मौका मिला. बीजेपी सांसद श्यामा चरण गुप्त ने चुटीले और व्यंगात्मक अंदाज में कई बार अपनी नाराजगी मंच से जाहिर की.
अपने सम्बोधन के दौरान सांसद ने जहां सूबे से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम गलत ले लिया, वहीं उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सभाओं में मैं घबरा जाता हूं. इस दौरान उन्होंने मेयर के टिकट को लेकर मंच से अपनी नाराजगी भी जतायी. उन्होंने कहा कि मैं भी नाराज हूं.
दरअसल सांसद ने भी अपने बेटे को मेयर लड़ाने के लिए पार्टी से टिकट मांगा था. बीजेपी सांसद ने कहा कि अभिलाषा गुप्ता और नंद गोपाल गुप्ता, गुप्ता हैं लेकिन मैं गुप्त हूं. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं अब गुप्त नहीं रहूंगा.
वहीं सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी को बेटे समान भी बताकर मामले को संभालने की पूरी कोशिश की. सम्बोधन के अन्त में उन्होंने जनता से प्रत्याशी के बजाय कमल के निशान को जिताने की अपील की. उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी के विकास की भी जमकर सराहना की.
Next Story