Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा प्रत्याशी पति ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

सपा प्रत्याशी पति ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
X
बिलारी । नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पद की समाजवादी पार्टी उम्मीदवार हजजन नायाब जहां के पति हाजी मोहम्मद इकबाल ने नगर के मोहल्ला हर्ष नगर मोहल्ला कोरियन आदि जगह जनसंपर्क किया और सपा उम्मीदवार के हक में वोट करने की अपील की और उन्होंने नुक्कड़ सभा में कहा कि बिलारी को आदर्श नगर बनाया जाएगा इसके अलावा बिलारी का चहुमुखी विकास के साथ-साथ नगर में शिक्षा प्रसार पर भी ध्यान दिया जाएगा इस दौरान जसवीर सिंह यादव लखनबीर सिंह यादव सुनील ठाकुर गौरव सक्सेना विक्की ठाकुर लव कुमार कमर आलम राशिद चौधरी नवाब जान समी अकरम जमाल अंसारी अफसर अली जावेद अंसारी छोटे भाई अली अकबर वसीम अंसारी आदि सहित अनेको जनसंपर्क मौजूद रहे.. रिपोर्ट वारिस जनता की आवाज से
Next Story
Share it