अखिलेश लड़का पहले है नेता बाद में- मुलायम सिंह
BY Anonymous22 Nov 2017 7:44 AM GMT

X
Anonymous22 Nov 2017 7:44 AM GMT
लखनऊ- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज दिल से अखिलेश को आशीर्वाद दिया बोले , अखिलेश को पहले भी आशीर्वाद देते रहे, अखिलेश को आगे भी देते रहेंगे आशीर्वाद, अखिलेश लड़का पहले है नेता बाद में, मुलायम सिंह ने पार्टी नेताओं को सलाह दी, अच्छा आचरण करना चाहिए, पत्नियों की बात सुननी चाहिए, पत्नियों दबाकर नहीं रखना चाहिए, समाजवाद समता और संपन्नता है, 'नेताओं के समर्थन में नारे लगाना समाजवाद नहीं', बीजेपी सत्ता में झूठ बोल कर आई है, बीजेपी ने 15 लाख देने वादा किया था, एक बार में नहीं दे सकते,धीरे धीरे दे दो, 5 साल में 3-3 लाख करके दे दे, वादा खिलाफी भ्रष्टाचार के बराबर है, हमने जो कहा वो वादा पूरा किया, सपा सरकार में दवा,पढ़ाई मुफ्त की थी, समाजवादी जो बोलते है वो करते है, अखिलेश ने सीएम बनते ही पूरा काम किया
Next Story




