Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश को मिला आर्शीवाद

मुलायम के जन्मदिन पर अखिलेश को मिला आर्शीवाद
X
समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर बुधवार को मुलायम सिंह यादव के 79वें जन्मदिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिया. अखिलेश ने पिता मुलायम को शॉल भेंट की.
कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के पहुंचते ही उन्हें भेंट देने का सिलसिला शुरू हो गया. मंच पर पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे. लेकिन शिवपाल सिंह यादव यहां नहीं दिखे. पता चला कि शिवपाल इटावा में हैं. माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार है, जब मुलायम के जन्मदिवस पर शिवपाल उनके करीब नहीं हैं. हालांकि शिवपाल ने इसके बाद ट्वीट कर मुलायम को बधाई जरूर दी.
कार्यक्रम में अखिलेश और मुलायम ने 79 किलो का केक भी काटा. मुलायम ने पुत्र अखिलेश को केक ​खिलाया. इसके बाद किरणमय नन्दा को भी उन्होंने केक खिलाया. वैसे 2016 के बाद ये पहला मौका है, जब एक ही मंच को मुलायम और अखिलेश ने साझा किया.
Next Story
Share it