मुलायम के बर्थ डे में पूरी टीम के साथ पहुंचे अखिलेश, शिवपाल गायब
BY Anonymous22 Nov 2017 6:58 AM GMT

X
Anonymous22 Nov 2017 6:58 AM GMT
लखनऊ - समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज 76वां जन्मदिन है। उनको बधाई देने के लिये अखिलेश यादव अपनी पूरी टीम को लेकर पहुंचे हैं जबकि उनके भाई शिवपाल यादव का कहीं अता पता नहीं है। मुलायम सिंह के जन्म दिन पर शिवपाल हर साल सबसे पहले उनको बधाई देने पहुंचते थे लेकिन इस बार दोपहर के 12 तक शिवपाल नहीं पहुंचे थे।
बताते चलें कि 76 साल पहले आज ही के दिन साल 1939 में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ था। उनका परिवार पहले बेशक राजनीति राजनीति से न जु़ड़ा हो। लेकिन आज उनके परिवार के कण-कण में राजनीति बसती है। देश में उनके परिवार से बड़ा राजनीतिक परिवार शायद ही हो।
भाई, भतीजा, बेटा और बहु हर कोई ब्लॉक और पंचायत स्तर से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व कर रहा है। आज मुलायम जहां खड़े हैं बेशक वो पायदान राजनीति में काफी ऊंचा है लेकिन उनकी उड़ान ज़मीन से शुरू हुई थी। जो काफी विस्तारित दिखाई देती है। नज़र डालिए उनके निजी से राजनीति जीवन पर एक नज़र।
Next Story




