Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 24 जिलों में मतदान आज

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 24 जिलों में मतदान आज
X

प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 24 जिलों में मतदान बुधवार को होगा। इसके लिए मंगलवार की शाम तक इन सभी जिलों के मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए थे। मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होगा। शाम पांच बजे तक जितने लोग मतदान केन्द्र के परिसर की लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा।इन 24 जिलों में 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें भी हैं। इन कुल 230 नगर निकायों में कुल 4095 वार्ड हैं जिनमें कुल 3731 मतदान केन्द्र और 11683 पोलिंग बूथ हैं। कुल वोटर हैं 1, 09, 26, 972। इनमें 58, 43, 850 पुरुष और 50,83, 122 महिला वोटर हैं। अपर निर्वाचन आयुक्त के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 11, 679 पोलिंग पार्टियां और 57, 126 कर्मचारी लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 कम्पनी अर्धसैनिक बल, 75 कम्पनी, दो प्लाटून पीएसी, 432 इंस्पेक्टर, 7831 सब इंस्पेक्टर, 3916 हेड कांस्टेबिल, 39523 कांस्टेबिल और 17041 होमगार्ड लगाए गए हैं। इनके अलावा कुल 1072 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 383 जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है। कुल 324 मतदान केन्द्रों के 1091 पोलिंग बूथों पर होने वाले मतदान की वेबका¨स्टग भी करवाई जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि पहले चरण के मतदान वाले जिलों में शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं। इनमें से पांच जिलों-मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर में नगर निगम हैं। इनमें मेयर और पार्षद पदों के लिए हो रहे मतदान में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 11, 310 ईवीएम लगायी जाएंगी। हर मतदान केन्द्र पर दो मशीनें लगेंगी।

Next Story
Share it