Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव अपने पिता के जन्म दिवस पर आज देगे सन्देश

अखिलेश यादव अपने पिता के जन्म दिवस पर आज देगे सन्देश
X

समाजवादी पार्टी बुधवार को अपने संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस धूमधाम से मनाएगी। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता का जन्म दिवस पार्टी कार्यालय में मनाने के लिए खासतौर पर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव खुद इस आयोजन में शिरकत करने आ सकते हैं।

जन्मदिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय व प्रमुख मार्गों को सजाया गया है। पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं के बीच उनके 79वें जन्मदिवस पर केक काटा जाएगा और मुलायम के सम्मान में लोकगीत बजेंगे। यह जन्म दिवस ऐसे मौके पर मनाया जा रहा है कि पार्टी में विवाद काफी हद तक शांत हो चुका है और मुलायम ने नई पार्टी न बनाने का ऐलान करके पहले ही संकेत दे दिया कि वह अखिलेश यादव के साथ आ चुके हैं।

मुलायम ने अखिलेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने पर बेटे को अपना आशीर्वाद दे चुके हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल हालात को देखते हुए फिलहाल चुप्पी साधे हैं। इसके उलट पिछले साल सपा में रार चरम पर चल रही थी। उस वक्त सपा के दोनों गुटों ने मुलायम के जन्मदिवस की तैयारी अलग-अलग कर रखी थी, पर एक रोज पहले रेल दुर्घटना के कारण जन्मदिवस के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए थे।

Next Story
Share it