Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रायबरेली में फर्जी डिप्टी एसपी बन रौब झाड़ रहा युवक गिरफ्तार

रायबरेली में फर्जी डिप्टी एसपी बन रौब झाड़ रहा युवक गिरफ्तार
X
रायबरेली - फर्जी डिप्टी एसपी बनकर रौब झाड़ रहे युवक को यातायात पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। उसकी कार से कई तरह के नग व महिलाओं की फोटो मिली हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर सिविल लाइंस चौराहे पर सोमवार को वाहनों की जांच चल रही थी। दोपहर में इलाहाबाद की ओर जा रही एक कार को टीएसआइ हरिशरण सिंह ने रोका तो कार के अंदर बैठे युवक ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच में डिप्टी एसपी बताया। शक होने पर युवक से आई कार्ड मांगा।
परिचय पत्र में युवक की उम्र 30 अगस्त, 1958 लिखी थी लेकिन देखने में वह महज 35-36 साल का लग रहा था। टीएसआइ ने युवक को पुलिस बूथ पर बुलाया। कार के कागजात मांगे तो बताया कि आरसी और बीमा की रसीद चोरी हो गई है। कार की तलाशी ली गई तो उसमें एफआइआर की दो कापियां मिलीं, जो उसी कार की चोरी की थीं, जिसमें वह सफर कर रहा था। चार-पांच महिलाओं की फोटो और कई तरह के नग मिले। पूछने पर बताया कि वह झाड़-फूंक का भी काम करता है।
शक और गहराया तो पुलिस अधीक्षक को पूरा प्रकरण बताया गया। एसपी के आदेश पर पुलिस उसे कोतवाली ले आई। यहां फर्जी अफसर ने अपना नाम आशुतोष पांडेय उर्फ राजा पांडेय निवासी लंभुआ, सुलतानपुर बताया। उप यातायात निरीक्षक ने उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा करने, सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने की तहरीर कोतवाली में दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि आरोपी आशुतोष पांडेय उसी कार से घूम रहा था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसने खुद मध्य प्रदेश और फतेहपुर में दर्ज करा रखी थी। उसने राजा पांडेय के नाम से फर्जी डिप्टी एसपी क्राइम ब्रांच का परिचय पत्र बना रखा था। उसकी कार से दिल्ली क्राइम ब्रांच की दो मोहरें, फर्जी पहचानपत्र व अन्य कई कागजात बरामद किए गए। जांच की जा रही है।
Next Story
Share it