Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा के युवा नेता ने खून देकर बचाई जान-जेपी यादव

सपा के युवा नेता ने खून देकर बचाई जान-जेपी यादव
X
जौनपुर। वैसे तो चुनाव के वक्त नेताओं का जनता के बीच जाकर हाथ जोड़ना और चुनाव के बाद इलाके की जनता को भूल जाना आम बात है लेकिन जौनपुर में एक युवा नेता जो अक्सर इंसानियत की नजीर पेश रहते है।

एक अंजान फोन पर सहायता को दौड़ पडे़ अभिषेक यादव। कहते है समाज के कुछ महान प्रहरी आज भी जीवित है। रात, दिन, आंधी, तूफान, ठंड-बरसात सहते हुये कुछ लोग समाज की सेवा करते है। तब जाकर लोग राजनीति मौज मस्ती वाहवाही लूटते है। समाज मे ऐसे लो हमेशा से हमारे समाज के लिये एक सजग प्रहरी की तरह कार्य करते है ऐसे लोग सेवा भाव से इस दुनिया में कोई सानी नही होता और कुछ ऐसे समाजसेवी,नेता,जनसेवक भी होते है कि एक फोन पर वें गरीब, असहायों तथा जरूरतमंदों की सहायता करने से पीछे नही रहते।

ऐसा ही एक सपा युवा नेता अभिषेक यादव जनसेवा को अंजाम दे रहे है। अभिषेक यादव के अन्यय सहयोगी मित्र सपा के सक्रिय कार्यकर्ता हर्षित यादव ने आत् के जटिल बीमारी से जूझ रहे बुजुर्ग व्यक्ति रमापति मौर्य जो कल्पतरु अस्पताल मे चल रहे इलाज के दौरान खून देकर बचायी जान। जौनपुर जनपद के नईगंज के अभिषेक यादव जो बिन पद पर सेवा करते है, जो कि पहले भी से खूब सेवा की, लेकिन समाजवाद का झंडा पकड़ते ही सेवा भाव और बढ़ आयी है, और वह समय-समय पर अपने सराहनीय कार्यो के कारण गरीबों,असहायों के साथ जरूरतमंदों की सेवा के लिये सबसे आगे खड़ा रहते है। जिसका एक नजारा आज सोमवार को देखने को मिला जब एक अंजान व्यक्ति के फोन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को खून देने के लिये अपने मित्र हर्षित यादव को जलालपुर से बुला लिये।

लोगों के बीच में समाजसेवी नाम से प्रसिध्द.अभिषेक यादव को वैवाहिक कार्यक्रम मे जाने के दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने फोन से आत् के जटिल रोग से जूझ रहे अपने मित्र के पिता को ब्लड देने की गुहार लगाई । जिसके बाद अभिषेक यादव कार्यक्रम में से सीधे अपने मित्र हर्षित यादव को लेकर जिला चिकित्सालय पहंुच कर उस ना केवल खून दिया बल्कि उनके बेटे केशव मौर्या से हालचाल लिया और फोन करने वाले व्यक्ति प्रांजुल सिंह धन्यवाद दिया। अपना लहू देने वाले हर्षित यादव का आभार धन्यवाद दिया । लोगो ने भूरी भूरि प्रसंशा करते नजर आये पिता की जान बचाने वाले हर्षित की सहृदयता देखकर पीड़ित के पुत्र केशव मौर्य ने ज़ी भरकर दुआएं दे रहे है।
Next Story
Share it