Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डायल 100 : एक साल, एक लाख से अधिक लोगों की मदद

डायल 100 : एक साल, एक लाख से अधिक लोगों की मदद
X
डायल 100 ने रविवार को अपना एक साल पूरा कर लिया। एक साल के सफर में डायल 100 ने जिले में लाखों लोगों की मदद और घटनास्थल पर पहुंच कर शिकायतों का समाधान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 19 नवम्बर 2016 को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की थी। अखिलेश यादव ने डायल 100 के एक साल पूरे होने ट्वीट करके खुशी जाहिर की। साथ ही वर्तमान सरकार पर डायल 100 को सही से नहीं चलाने का आरोप भी लगाया।
वाराणसी में डायल 100 के प्रभारी एसआई धनन्जय यादव ने बताया कि एक साल के अन्दर एक लाख से ज्यादा लोगों ने फोन किया और अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें 80 फीसदी से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
वहीं डायल 100 की मदद से कई अपराधियों को भी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि डायल 100 ने दिनों दिन अपनी कार्य शैली को सुधारा। यही वजह है कि वर्तमान में किसी शिकायत के प्राप्त होने पर औसतन 18 से 22 मिनट के अन्दर डायल 100 मौके पर पहुंचती है। जल्द ही बेड़े में बाइक शामिल होने वाली है। जिसके बाद 14 से 18 मिनट में डायल 100 रेस्पांस करेगी।
Next Story
Share it