बोले अमर सिंह- अवसर मिलने पर बीजेपी में जाने को तैयार हूं
BY Anonymous20 Nov 2017 9:21 AM GMT

X
Anonymous20 Nov 2017 9:21 AM GMT
शाहजहांपुर में बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा प्रसाद के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह ने बीजेपी में जाने की अपनी इच्छा जाहिर की है. अमर सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी से अवसर मिलता है तो वह जाने को तैयार हैं.
इस दौरान अमर सिंह ने पूर्व की तरह आज भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि अखिलेश मेरे राजनीतिक शत्रु हैं. अखिलेश यादव ने सारी शालीनताओ का उल्लघन किया है. पूरे देश का मानस उस बच्चे के खिलाफ है, जो अपने बाप की काट करता है.
चाहे वह अखिलेश हो या औरंगजेब. अमर सिंह ने शायराना अंदाज में कहा कि ऐसा कलयुग आयेगा, बेटा अखिलेश करेगा राज और बाप मुलायम जंगल में वनवास करेगा.
वहीं राम मन्दिर मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा अब बीजेपी के पास सारी सत्ता हाथ में है. वह कानून बनाकर राम मन्दिर निर्माण कराए.
Next Story




