Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बाथरूम में अर्द्घनग्न हालत में मिला बिजली विभाग के कर्मचारी का शव

बाथरूम में अर्द्घनग्न हालत में मिला बिजली विभाग के कर्मचारी का शव
X
लखनऊ के गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरे बिजली विभाग के बाबू आलेख गुप्ता (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव बंद कमरे के बाथरूम में अर्द्धनग्न हालात में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूलरूप से गोंडा निवासी आलेख गुप्ता बिजली विभाग में क्लर्क हैं। उनकी तैनाती गोंडा में है। किसी काम से वह दिल्ली गए थे। वह शनिवार शाम चार बजे लखनऊ पहुंचे। उन्होंने गोमतीनगर के विपुलखंड स्थित सीएमएस स्कूल के पास एसबीजी गेस्ट हाउस इन में कमरा बुक किया।
गेस्टहाउस के कर्मचारियों के मुताबिक, रविवार सुबह सात बजे आलेख मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। करीब नौ बजे लौटे। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सिर में दर्द हो रहा है। कुछ देर सोने जा रहे हैं। दोपहर 12 बजे के बाद जाएंगे।
दोपहर करीब डेढ़ बजे तक जब वह बाहर नहीं निकले तो कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर गेस्ट हाउस के मालिक को सूचना दी गई। मालिक के निर्देश पर कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। शव बाथरूम में औंधे मुंह अर्द्धनग्न पड़ा था। कमरे में एक कोने में टेबल पर प्लेट में आधा खाना पड़ा था। वहीं पास में शराब की बोतल, ग्लास, सिगरेट की डिब्बी और टोटे थे।
परिचय पत्र से उनकी शिनाख्त हुई। कमरे की वीडियोग्राफी कराई गई। सारे सामान सीज कर लिए गए है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गेस्ट हाउस प्रो. एसएम असहन रिजवी के मकान में खुला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज
इंस्पेक्टर ने बताया कि कर्मचारियों के मुताबिक वह सुबह नौ बजे सिर दर्द की बात कहकर कमरे में गए थे। कमरा अंदर से बंद था। किसी के आने जाने के कोई प्रमाण नहीं मिल रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
Next Story
Share it