Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुर्सियां रही खाली, हेलिकॉप्टर देखकर लौट गए लोग

कुर्सियां रही खाली, हेलिकॉप्टर देखकर लौट गए लोग
X
गाज़ियाबाद : योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर 3:57 बजे रामलीला मैदान पर उतरा। योगी मंच तक पहुंचे उस वक्त तक सैकड़ों कुर्सियां खाली पड़ी थीं। मैदान में लोगों की संख्या अधिक दिखाने के लिए पीछे बैठे लोगों को आगे भेजा गया। सूत्रों के अनुसार मेयर, चेयरमैन और पार्षद पद के प्रत्याशियों को जितने लोगों को सभा में लाने का टारगेट दिया गया था, उसे वे पूरा नहीं कर पाए। महिलाओं के लिए आरक्षित कुर्सियां भी खाली रहीं। हालांकि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि बारिश के कारण लोगों को आगे की ओर भेजा गया था, इस वजह से पीछे कुर्सियां खाली रहीं।
मेरठ में काले झंडे दिखाने के बाद पुलिस रही अलर्ट
मेरठ में सभा के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के बाद गाजियाबाद पुलिस अलर्ट रही। कई लोगों को बाहर से झंडा लेकर रामलीला मैदान में घुसने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान काले रंग का बैग लेकर आए लोगों को जनसभा तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बीजेपी नेताओं की तरफ से चेकिंग के बाद लोगों का अंदर आने देने की अपील की गई। हालांकि इस दौरान एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम फौरन मौके पर पहुंची तो सूचना फर्जी निकली।
राज्यमंत्री को सभा में घुसने रोका
सुरक्षा के बीच पुलिस ने गाजियाबाद के विधायक और राज्य मंत्री अतुल गर्ग को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया। हालांकि मंच से अतुल गर्ग को अंदर आने देने की अनाउंसमेंट की गई। इसके बाद उन्हें एंट्री मिली और वे मंच तक पहुंचे।
हेलिकॉप्टर देखकर लौटे लोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान हैलिपेड कि किनारे काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। हालांकि योगी के हेलिकॉप्टर से उतरकर मंच की तरफ जाने के बाद काफी संख्या में लोग रामलीला मैदान से लौट गए। जब लोगों से पूछा गया तो उनका कहना था कि वे जनसभा में नहीं आए थे। वे सिर्फ हेलिकॉप्टर देखने के लिए आए थे।
लगा लंबा जाम
सीएम की सभा को लेकर पहले ही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जीटी रोड पर डायवर्जन किया गया था। जनसभा खत्म होने के बाद जीटी रोड, मेरठ रोड तिराहे के पास, आंबेडकर रोड समेत कई इंटरनल रोड पर जाम लग गया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अचानक भीड़ के सड़क पर आने से जाम की समस्या खड़ी हो गई थी। कुछ ही देर में जाम को खुलवा लिया गया था।


Next Story
Share it