Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नेतृत्व की लापरवाही के कारण आज कश्मीर मुद्दा सयुक्त राष्ट्र संघ में है

नेतृत्व की लापरवाही के कारण आज कश्मीर मुद्दा सयुक्त राष्ट्र संघ में है
X
इटावा. सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला के पीओके वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि कश्मीर और पीओके हमारा था हमारा है और रहेगा कश्मीर और देश के खिलाफ बोलने वाले लोगों के ऊपर केंद्र सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि नेतृत्व की लापरवाही के कारण आज कश्मीर मुद्दा सयुक्त राष्ट्र संघ में है. जिसको लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. देश में पहले पहला मौका है जब केंद्र सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिये संसद के मानसून सत्र से बचने की कोशिश कर रही है.
गुजरात चुनाव पर बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के जो प्रत्याशी चुनाव में खड़े है उनके प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे गुजरात का व्यापारी जीएसटी और नोटबन्दी से परेशान हो गया है इसलिए इस बार बीजेपी की हार निश्चित है.
भाजपा हाईकमान परेशान हो जीएसटी में लगातार बदलाव दर बदलाव किए जा रहे है आचार सहिंता लगी हुई है लेकिन फिर भी इस पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं है.केंद्र के अधिकाधिक मंत्री इस समय गुजरात में चुनाव प्रचार में लगे हुए है जिससे यह बात साफ होती हुई दिख रही है कि भाजपा को हार का डर सता रहा है.
पदमावती फ़िल्म को लेकर उन्होंने कहा कि रानी पदमावती ने जौहर को दिखाया था लेकिन फ़िल्म में पदमावती को किस रूप में दिखाया है मुझे नहीं मालूम. मैंने फ़िल्म नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा के सभी नेता और मंत्री डरे हुए है इसलिए देश और प्रदेश के सभी नेता और मंत्री गुजरात और प्रदेश के चुनाव में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
Next Story
Share it