सपा उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब
BY Anonymous19 Nov 2017 2:19 AM GMT

X
Anonymous19 Nov 2017 2:19 AM GMT
बिलारी । नगर के मोहल्ला ठाकुरान स्थित समाजवादी पार्टी की नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पद की उम्मीदवार हज्जन नायाब जहां के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन गन्ना संघ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन जयवीर सिंह यादव ने फीता काटकर किया । शनिवार की देर शाम समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर आयोजित जनसभा के दौरान जयवीर सिंह यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सपा उम्मीदवार को चेयरमैन बनाने की अपील की सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने बोलते हुए कहा कि बिलारी में हज्जन नायाब जहां को चेयरमैन बनाकर बिलारी का चहुमुखी विकास कराएंगे और बिलारी को आदर्श नगर बनाएंगे और सभी से गिले शिकवे भुलाकर सपा उम्मीदवार को जिताने का आह्वान किया इस मौके पर अमित यादव ,जिला महासचिव संजीव यादव, मौलाना हसन रजा ,मौलाना मुनसाद आलम ,मौलाना अली आजम ,सफीक अहमद सैफी हाजी सुभान अली शाहिद हुसैन डॉ यशवीर सिंह देवेश शर्मा शफीक उर्फ छोटे, सुलेमान अंसारी ,नदीम फारूकी, हप्पू राजा ,डॉक्टर गुच्छन, राशिद चौधरी आदि सहित अनेको मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस बिलारी
Next Story




