Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रिजल्ट आने पर योगी साबित होंगे फ्लाप: नरेश उत्तम

रिजल्ट आने पर योगी साबित होंगे फ्लाप: नरेश उत्तम
X
आठ माह से सत्ता में रहने के बावजूद पिछली नगर पालिका सीट को भी भारतीय जनता पार्टी सुरक्षित कर पाने की स्थिति में नहीं दिख रही है।वहीं समाजवादी पार्टी आजमगढ़ के दो नगर पालिकाओं समेत सभी नगर पंचायतों में अखिलेश यादव के काम के दम पर कब्जा करने जा रही है। एक दिसम्बर को परिणाम आने पर इस बात की मुहर लग जायेगी कि भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्येक मोर्चे पर फ्लाप है। ये बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा का विकास से कोई लेना देना ही हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ख्याति आज पूरे प्रदेश में है। वर्तमान में प्रदेश की स्थिति भयावह हो चुकी है अपराध, हत्या, बलात्कार में प्रदेश अव्वल है। कानून का राज खत्म हो चुका हैं वहीं पीएम व सीएम विकास कर नहीं पा रहे है। उन्होंने सभी से अपील किया समाजवादियों का गढ़ है आजमगढ़, इसलिए पूरी शिद्दत से सपा को मजबूत करने के लिए एक होकर समाजवादी प्रत्याशियों को मजबूत करें ताकि सपा का परचम लहर सके और विरोधियों को माकूल जवाब दिया जा सके।
इस मौके पर पार्टी महासचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक नफीस अहमद, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, नगर पालिका प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Next Story
Share it