सपा प्रत्याशी पति ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
BY Anonymous18 Nov 2017 10:06 AM GMT

X
Anonymous18 Nov 2017 10:06 AM GMT
मुरादाबाद : बिलारी नगर की चेयरमैन पद की समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नायाब जहां के हक में हाजी मोहम्मद इकबाल ने बिलारी के मोहल्ले बाजार से निकलकर नगर पालिका शाहाबाद रोड मोहल्ला रहमत नगर आदि जगहों पर जनसंपर्क किया और अपनी पत्नी नायाब जहां के हक में वोट करने की अपील की उन्होंने कहा कि नगर को आदर्श नगर बनाया जाएगा बढ़ा हुआ हाउस टैक्स में कमी कराई जाएगी जल आपूर्ति एवं स्वच्छ नगर बनाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा इस मौके पर जमाल अंसारी जुम्मा मोहम्मद रफी परवेज आलम मुश्ताक अली शाहिद शेख रिजवान सैफी शाहनवाज अंसारी रिजवान अंसारी मेहंदी हसन अंसारी नाजिम हुसैन अंसारी यामीन पेंटर आबिद मिस्त्री प्रेमपाल सिंह मुजफ्फर हुसैन आदि जनसंपर्क में मौजूद रहे
.. रिपोर्ट वारिस बिलारी
Next Story




