Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुनिया के अकेले नेता हैं पीएम नरेंद्र मोदी: अमेरिकी एक्सपर्ट

चीन के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुनिया के अकेले नेता हैं पीएम नरेंद्र मोदी: अमेरिकी एक्सपर्ट
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के 'बॉर्डर एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) के खिलाफ आवाज उठाने वाले अकेले ग्लोबल लीडर हैं जबकि अमेरिका ने भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगातार चुप्पी साधे रखी है। चीन मामलों पर अमेरिका के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने यह बात कही है। कांग्रेस की सुनवाई के दौरान प्रतिष्ठित थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट में निदेशक माइकल पिल्सबरी ने सांसदों से कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी परियोजना के खिलाफ मोदी और उनकी टीम ने हमेशा खुलकर अपनी बात रखी है।

पिल्सबरी ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक विश्व के अकेले ऐसे नेता हैं जिन्होंने इसके खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने और उनकी टीम ने इस पर खुलकर अपने विचार रखे हैं, आंशिक रूप से इसका एक कारण यह भी है कि 'बेल्ट और रोड इनिशिएटिव' से भारतीय संप्रभुता के दावों का उल्लंघन होता है।'' उन्होंने कहा कि यह पांच साल पुरानी परियोजना है और अमेरिकी सरकार अभी तक इसपर खामोश रही है।
अमेरिका की हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर नई रणनीति की सराहना करते हुए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी ने कहा कि हाल ही में लोगों ने राष्ट्रपति ट्रंप सहित प्रशासन के सदस्यों को 50 से अधिक बार 'स्वतंत्र एवं मुक्त' हिन्द-प्रशांत क्षेत्र की बात कहते सुना है। चीन मामलों पर अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञ माने जाने वाले पिल्सबरी ने कहा, ''चीन इसका पहले ही विरोध कर चुका है। उसे यह पसंद नहीं है।'

Next Story
Share it