प्रदूषण रोकने को ही बनवाए थे पार्क व साइकिल ट्रैक: अखिलेश यादव

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे प्रदूषण को खतरनाक बताते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी योजनाओं को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए ही सपा सरकार ने लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क व साइकिल ट्रैक बनवाए थे। पर्यावरण संतुलित करने वाली इन योजनाओं की आवश्यकता वर्तमान में बढ़ गई है।
अखिलेश यादव से गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल दूबे, महामंत्री अनिल यादव, संकाय प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव व वाराणसी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र समेत से मुलाकात की। युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लचर नीतियों की वजह से बेकारी बढ़ती जा रही है। बनारस में समाजवादियों की जीत से यह स्पष्ट हो गया कि छात्र-नौजवान समाजवादी पार्टी के साथ हैं।
समाजवादी पार्टी में ही नौजवानों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को भाजपा ने उलझा दिया है, जबकि समाजवादी सरकार का काम दिखता है। जनता के हित में फैसले लेने में समाजवादी हमेशा आगे रहे हैं। लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। जनता के हितों से खिलवाड़ करने का जो काम भाजपा कर रही है, निकाय चुनाव में जनता उसे जरूर सबक सिखा देगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव तक वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहें। सभी बूथस्तर तक प्रचार करें। इस अवसर पर विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, एमएलसी एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह एवं राजेश यादव राजू सहित पूर्व मंत्री राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।




