भाजपा से जनता ऊब चुकी है, मुंहतोड़ जबाब निकाय चुनाव में जनता देगी

संतकबीर नगर : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा । नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी मंत्रियों और सीएम योगी पर तंज कसते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि सीएम योगी और उनके तमाम मंत्री अपने विभागीय दायित्यों को छोड़कर निकाय चुनाव में प्रचार कर रहे जिसके चलते प्रदेश का विकास नहीं हो पा रहा है, बीते दिन खलीलाबाद में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने आये सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि नहरों में पानी नही, किसान परेशान है इसकी चिंता न करके सिंचाई मंत्री नगर निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार कर रहे है ।
भाजपा सरकार को झूठी सरकार बताते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि भाजपा से जनता ऊब चुकी है और इसका मुंहतोड़ जबाब नगर निकाय चुनाव में जनता बीजेपी को देने जा रही है ।
राजसभा सांसद आलोक पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार की विकास योजनाओं को जनता अब भी याद करती है। भाजपा की विकास विरोधी नीतियों की वजह से यह हालात हुए हैं।
सपा प्रत्याशी नुरुल इस्लाम ने कहा कि इस बार लोग पार्टी की नीतियों में भरोसा जताएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौहर अली खां, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, असमानता यह भी कहा कि नोटबंदी, महंगाई, जीएसटी की वजह से हवा भाजपा सरकार के विपरीत चल रही है। ऐसे में फायदा सीधे सपा को मिलेगा मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष, फिरोज पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, विधायक अब्दुल कलाम, उपाध्यक्ष केडी यादव, ब्लाक प्रमुख मनोज राय वरिष्ठ नेता जयराम पांडेय, वेदप्रकाश, प्रदीप सिंह, महेन्द्र प्रताप यादव, सन्त कुमार यादव, राजेश पांडेय, नीरज सिंह, अजित सिंह यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




