Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता की मुसलमानों को धमकी- मेरी पत्नी को वोट नहीं दिया तो बहुत कष्ट झेलोगे

X
प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं। निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टी के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के लिए दावा ठोक रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के नेता का एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी का नेता कहता हुआ दिख रहा है कि मैं भीख नहीं मांग रहा हूं.. वोट भाजपा को दे देना वरना मुसलमानों को भाजपा की सरकार में कई कष्ट उठाने पड़ेंगे और कोई भी दल मदद करने के लिए नहीं आएगा।
यूपी बीजेपी नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये नेता मुसलमानों को धमकी देते हुए कह रहा है कि मेरी पत्नी को वोट नहीं दिये तो अंजाम बहुत बुरा होगा और कोई बचाने भी नहीं आएगा।
वीडियो में दिख रहे बीजेपी नेता का नाम रंजीत बहादुर श्रीवास्तव बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनकी पत्नी शशि श्रीवास्तव बाराबंकी में BJP के चेयरमैन पद की प्रत्याशी हैं। अपनी पत्नी के लिए रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मंगलवार को खुलेआम मंच से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया और वोट न देने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
Next Story
Share it