Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अतीक के भाई के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR, अब होगी घर की कुर्की

अतीक के भाई के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR, अब होगी घर की कुर्की
X

इलाहाबाद.पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक मो. अशरफ उर्फ खालिद अजीम के खिलाफ पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज किया है। मो. अशरफ पर आरोप है कि घोषणा होने के बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। पुलिस ने पूर्व विधायक अशरफ पर ढाई लाख रुपए इनाम घोषित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

धूमनगंज एसओ नागेश सिंह ने बताया, "मरियाडीह दोहरे हत्याकांड जिसमें अलकमा और जितेन्द्र की हत्या की गई थी और किसान नेता जितेन्द्र पटेल की हत्या में अशरफ की तलाश चल रही है। दोनों मुकदमों में पुलिस ने अशरफ के खिलाफ मुनादी की कार्रवाई कर चुकी है। उनके घर पर नोटिस चस्पा किया गया था और उनके परिजन को बताया गया था कि एक महीने के अंदर अशरफ कोर्ट में हाजिर हो जाएं नहीं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही मुकदमों में अशरफ के हाजिर न होने पर कोर्ट के आदेश का अवमानना करने पर केस दर्ज किया गया है। अब दोनों मुकदमों में अशरफ के घर की कुर्की की जाएगी।

कौन है अतीक अहमद ?

पूर्वांचल और इलाहाबाद में सरकारी ठेकेदारी, खनन और उगाही के कई मामलों में बाहुबली अतीक अहमद का नाम है। भाई अशरफ के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं। 17 साल की उम्र में पहला मर्डर का केस दर्ज हुआ। 51 की उम्र तक 6 मर्डर, 4 किडनैपिंग और 2 एक्सटॉर्शन समेत 42 केस दर्ज हुए। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी हैं।

पूर्व सांसद अतीक अहमद राजूपाल हत्याकाण्ड के गवाह कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल को धमकाने के आरोप में देवरिया जेल में बंद है।

Next Story
Share it