जनता से सीधा संवाद करें,जरूर मिलेगी कामयाबी
BY Anonymous16 Nov 2017 5:29 AM GMT

X
Anonymous16 Nov 2017 5:29 AM GMT
मुरादाबाद : सपा के चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि जीत का मंत्र है,जनता से सीधा संवाद। आम लोगों से बातचीत करने से बड़े से बड़े मामले हल हो जाते हैं। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों की बुधवार को बुलाई बैठक में उन्होंने यह बात कही।
मकबरा रोड स्थित मिलन मैरिज हाल में सपा निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में चुनाव प्रभारी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बैठाकर काम कराने की बात कही। इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए जरूरी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी वार्डों को सेक्टरों में बांटकर हर वार्ड का प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश महानगर कमेटी को दिए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी ने की। उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पर तीखे वार किए। सभी कार्यकर्ताओं से जी-जान से जुटकर अधिक से अधिक प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए नासिर कुरैशी बुधवार को पहली बार सपा की बैठक में शामिल हुए। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष शुऐब हसन पाशा ने किया।
बैठक में ये रहे मौजूद
मेयर प्रत्याशी हाजी यूसुफ अंसारी, पूर्व मेयर डा. एसटी हसन, हुमायूं कदीर, चौधरी समरपाल सिंह, सौलत अली,पूव जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी,डीपी यादव,जयवीर यादव,विजयवीर यादव,कैसर अली कुद्दूसी,संजीव यादव, मुकेश यादव,सलाउद्दीन मंसूरी, विकास चौधरी,ताहिर खां,गजेंद्र यादव, राजेश कुमारी यादव,यासमीन सैफी,वसीम कुरैशी,राजकुमार प्रजापति,धर्मेंद्र यादव,जुबैर असद,मुन्नू कुरैशी,मरगूब कुरैशी विवेक गुप्ता रहे।
..जब महानगर अध्यक्ष पाशा ने गामा से छीना माइक
मुरादाबाद। सपा की चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में उस वक्त मामला गरमाने से बच गया, जब माइक पर बोलते समय सपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष फिरासत हुसैन गामा ने चुनाव प्रभारी से कहा कि यह भीड़ प्रत्याशियों की बुलाई गई है। पार्टी कार्यकर्ता खफा हैं,वहां जाएंगे तो पता चलेगा। इस बात पर महानगर अध्यक्ष खफा हो गए और उन्होंने पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष के हाथ से माइक ले लिया,बात में मामला शांत हो गया।
Next Story




